Submission 5451

Title: RJ Harsh Link (Climate Change)

Theme: Climate Change

Category: RJ Link

State | City: Gujarat | Vadodara

Description: Climate Change : So we hear this word like artificial intelligence but in near future we will also gonna introduce the new term - artificial oxygen!Yes, you read it right.In this audio byte we were gonna talk about climate change topic which was a very serious topic for us.The way we- human do the pollution like -air pollution,water pollution,noise pollution which create the major problem to our planet earth and our human body.Beacause the way we human do the pollution so in future we will definitely pay the huge amount of money for oxygen &water.So in this audio byte we discuss this thing in a very creative and sarcastic way.And also given the solution so people understood the value of environment and the climate change.

Translation: Climate Change पल्यूशन ही पल्यूशन है सल्यूशन कुछ पता नहीं सल्यूशन जब मिला तो साला- पर्यावरण ही दूर चला गया। जी हा इस लिंक में मैंने RJ HARSH ने क्लाइमेट चेंज के बारे में बात’ की हैं।देखो यार, अब आने वाले दिनों में एक नया शब्द होने वाला है - "कृत्रिम ऑक्सीजन"! जो हमारे लिए एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। हम जैसे इंसान प्रदूषण करते हैं - वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, शोर प्रदूषण, इनसे हमारी पृथ्वी और हमारे शरीर को जो हमारी पृथ्वी और इंसानों के लिए ठीक नहीं हैं। कहते हैं एक रिश्ते मेँ SILENT EFFORTS ज्यादा मायने रखते हैं तो हमें भी लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करना चाहिए,MOBILE PHONE चार्ज हो गया हो तो चार्जर पीन प्लग पॉइंट से बाहर निकाल देनी चाहिए...क्योंकि बूंद बूंद से महासागर बनता है और ऐसे 1% SILENT EFFORTS भी दुनिया बदल सकते हैं। बहुत परेशानी होती है। क्योंकि हम जितना प्रदूषण करते हैं, उतना ही भविष्य में हमें ऑक्सीजन और पानी के लिए भारी मात्रा में पैसे देने पड़ेंगे। तो इस ऑडियो में हमने इस बात को बहुत ही रचनात्मक और व्यंग्यात्मक तरीके से चर्चा की है, और साथ ही इसका समाधान भी दिया है, ताकि लोगों को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के महत्व का अंदाजा हो सके। भाई जरा ध्यान से सुनो, हम बिलकुल बेवकूफों की तरह प्रदूषण कर रहे हैं। हवा प्रदूषण, पानी प्रदूषण, आवाज प्रदूषण, इन सबका हमें भुगतान करना होगा भविष्य में। भाई, आनेवाला समय मेँ एक वक्त एसा आयेगा जहाँ कटिंग चाय के कप की तरह पानी पीने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे।आर्टिफ़िश्यल फ्लावर, आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस की महाभारत तो आजकल हर घर मेँ बहुत फ़ेमस हैं बिलकुल एकता कपूर के सीरियल कहानी घर घर की तरह।पर आनेवाले समय मेँ हमे आर्टिफ़िश्यल ऑक्सीजन और आर्टिफ़िश्यल वॉटर का आविष्कार होगा

Credits: Radio4Child

Radio Station: Radio Mirchi

8
Views
10 Months
Since posted
0.0
Average rate
0.0
Rating

To vote, please sign in or register.

Current track

Title

Artist