Submission 5448

Title: RJ Harsh Link 2 (Child Protection)

Theme: Child Protection

Category: RJ Link

State | City: Gujarat | Vadodara

Description: Child Protection: In this 21st century there are such people who still believe in the mentality like - a daughter is like load of snakes and also that boys should not cry. Yes,in this audio byte we were gonna talk about child protection like - child labour, violence against children,sexual exploitation and abuse.Also gender based violence and child marriage are still happening to the small child.Throgh this the education,health and mental peace are affected to the children.Still in this 21st century where the god himself create the both creature girl and boy still the fast forward modern people do such things like this.So we creatively narrating the evil customs regarding child which harm the well being of them.So people now understood the importance of child protection seriously.

Translation: Child Protection (बाल सुरक्षा) इस 21वीं सदी में भी अजीबोगरीब लोग हैं जो ऐसी पुरानी सोच में अटके हुए हैं, जैसे कि बेटियों को सर्पों के समान समझना और लड़कों को रोने से रोकना।इसीलिए मैंने RJ HARSH ने इस लिंक में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दों पर बात की हैं। जैसे कि बाल मजदूरी, बच्चों के खिलाफ हिंसा, यौन शोषण और उत्पीड़न। चलो, अब हम आपको इन शैतानी रीति-रिवाजों की गंदगी दिखाते हैं, जो हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चों की तरक्की, स्वास्थ्य और मनोबल को कैसे प्रभावित करते हैं। तैयार हो जाइए, देखते हैं कि ये पुरानी और नशे में डूबी हुई आदते कैसे हमारे आदर्श बच्चों के संपूर्ण विकास की राह में बाधा बन रही हैं।"ओय छोटू चाय लाना!" बच्चों को अधिकारों से वंचित करने वाली बाल मजदूरी का चेहरा है। अब आते हैं इन सामाजिक बुराइयों पर जो हमारे बच्चों को अभिशाप से घिरे रखती हैं। लड़का और लड़की के भेदभाव वाला गणित जो हमें अपने बच्चों को सिखाने की ज़रूरत है, क्या हमें यह नहीं सिखाना चाहिए कि सबका सम्मान करना और समान अवसर देना ज़रूरी है? और फिर आता है वह भारतीय बाल विवाह का चक्रव्यूह जिसे खत्म करना हमारा धर्म बन गया है। युवा कवि केशवदास ने सही कहा था, "मात पिता की बंधुता, युवक महिला की रूपता, अत्याचार बालिका की दया, सर्वत्र यही देखी जाय।" तो यहाँ परंतु हमारी समाज से यही उम्मीद करनी चाहिए कि बचपन के अधिकार समाप्त करके, आनंद से बाल-बालिकाओं की जिंदगी खराब न करें।धैर्य रखिए, हम इन बुराइयों के खिलाफ एकत्रित हो रहे हैं और इन्हें बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि लोग इन बच्चों की सुरक्षा के महत्व को सीरियसली समझें और उसे प्राथमिकता दें। ये तो कमाल है कि खुद भगवान ने ही तो इन दोनों लड़के और लड़कियो को बनाकर gender equality को समर्थन किया है और बच्चों के प्रति अपना प्रेम जताया है तो ओय 21वी सदी के मनुष्य अब तुम कब अपने दकीयनूसी सोच की भ्रूण हत्या करोगे???और इसी बाल सुरक्षा के गंभीर विषय पर हमारे समाज की सोच बदलने का प्रयास किया गया हैं।

Credits: Radio4Child

Radio Station: Radio Mirchi

8
Views
10 Months
Since posted
0.0
Average rate
0.0
Rating

To vote, please sign in or register.

Current track

Title

Artist